जेनेलिया डिसूजा के सिंड्रेला लुक ने ढाया कहर, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रितेश देशमुख जितने मशहूर हैं उनकी खूबसूरत पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी उतनी ही फेमस हैं. भले ही वो फिल्मी चकाचौंद से दूर हैं लेकिन अपने फैशन, स्टाइल और खूबसूरती के कारण फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन जेनेलिया की तस्वीरें और वीडियोज छाए रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर से जेनेलिया के एक वीडियो ने फैंस को दीवाना बनाया है. उनके नए वीडियो में वो इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनके चाहनेवाले उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
2 बच्चों की मां बनने के बाद भी जेनेलिया का परफेक्ट फिगर हर किसी के लिए प्रेरणा बना रहता है. जहां तक अभिनेत्रियों की बात है तो अपने आप को फिट रखने के लिए वो काफी ज्यादा मेहनत करती हैं. स्क्रीन पर खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए उन्हें हर जतन करने पड़ते हैं. उनकी खूबसूरती को निखारने में एक पूरी टीम की मेहनत होती है तब जाकर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगते हैं. उनके उसी मेहनत को जेनेलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पोस्ट के जरिये दिखाया है.