कानपुर टेस्ट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ
यहां देखें प्वॉइंट टेबल का हाल-
टीमPCTPPOWLDNRश्रीलंका1001201000भारत503022120पाकिस्तान501201100वेस्टइंडीज33.331201200न्यूजीलैंड33.334---1-इंग्लैंड29.17142121-ऑस्ट्रेलिया-------द.अफ्रीका-------बांग्लादेश-------PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्टटीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में भारत और श्रीलंका की तो बात हो गई। अब नजर डालें अन्य टीमों पर, तो यहां पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के इस समय श्रीलंका के बराबर 12 प्वॉइंट्स हैं। टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में उसे जीत और एक में हार मिली है। पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नंबर आता है, जिनके क्रमश: 12, 4 और 14 प्वॉइंट्स हैं।