5 गुना अधिक खतरनाक है Omicron, 29 देशों में पसारे पैर - स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान

By Tatkaal Khabar / 02-12-2021 02:50:45 am | 10373 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस के नए और खतरनाक वैरिएंट Omicron को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) के हवाले से बताया कि है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 5 गुना अधिक घातक है और इसके तेजी से फैलने की आशंका जाहिर की जा रही है. यह 29 देशों में पैर पसार चुका है. WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOS) की श्रेणी में रखा है. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की तरफ से जानकारी दी गई कि देश में एक महीने से कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. अब दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में 10 हजार से अधिक सक्रीय मामले हैं, जो कि देश के 55 फीसदी हैं. 49 फीसद आबादी को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग जाने के बाद यह संक्रमण के मामलों में यह कमी देखी गई है. वहीं, टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सबका साथ, सबका प्रयास. हर भारतीय के लिए एक और गर्व का क्षण, क्योंकि देश 125 करोड़ टीकाकरण के निशान को पार कर गया है. जैसे ही इंडिया HarGharDastak अभियान को तेज करता है, देश कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक नए जोश एवं नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है.