विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की आज हो रही हैं कोर्ट मैरिज?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए आज का दिन काफी बड़ा रहने वाला है। दरअसल, ये कपल 3 दिसंबर को कोर्ट मैरिज करने वाला है। वहीं पारंपरिक रूप से शादी 9 दिसंबर को पूरी होगी। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, 3 दिसंबर को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत कोर्ट मैरिज करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी के लिए तीन गवाहों के नाम मुंबई में एक रजिस्ट्रार के सामने पेश होने के लिए लिखवाए गए हैं।
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ही अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि के हैं, इसलिए इन दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के अंतर्गत रजिस्टर्ड होगी। कोर्ट मैरिज करने के बाद ये कपल वीकेंड पर रजिस्थान के लिए रवाना हो जाएगा, जहां दोनों की पारंपरिक रूप से शादी होगी। विक्की कौशल और कैटरीना की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि शादी को लेकर औपचारिक घोषणा तो अभी तक नहीं हुई है।