योगी को ऐतिहासिक बहुमत दिलाने हेतु गोपाल राय के नेतृत्व में निकली विशाल जनक्रांति यात्रा

By Tatkaal Khabar / 03-12-2021 03:34:22 am | 10177 Views | 0 Comments
#

लखनऊ, 3 दिसंबर, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनक्रांति यात्रा को रवाना होने के पूर्व जहां ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद किया गया, वहां उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाकर यात्रा को हरी झंडी दिखाई। उक्त अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय ने कहा कि योगी सरकार को प्रचंड बहुमत दिलाने हेतु प्रदेशव्यापी जन क्रांति यात्रा आज राजधानी से निकल कर बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, अकबरपुर, वाराणसी प्रथम चरण में तथा 16 जनवरी तक सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में जनक्रांति यात्रा के माध्यम से योगी जी को सत्ता में प्रचंड बहुमत से वापसी कराने हेतु हम सभी संकल्पित हैं। श्री राय ने कहा कि योगी राज में प्रदेश भय, भूख अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश में विकास तेज़ी से हुआ है और योगी सरकार के पांच साल के शासन काल में जिस तरह विकास हुआ है वहीं अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार कर्मठ रही है । जो वाकई काबिले तारीफ है श्री राय ने कहा कि जनक्रांति एक  ऐतिहासिक यात्रा साबित होगी जिसके द्वारा योगी जी के प्रदेश हित में किए गए कार्यों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा व प्रदेश के सभी जाति व धर्म के बीच पहुंचकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने की अपील की जाएगी । इस यात्रा में प्रमुख रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय, रामकृपाल शुक्ल, सैय्यद हुसैन नकवी, सुरेंद्र त्यागी, उमा वर्मा, संजय राय, शाहरुख हुसैन पहलावन अल्वी, श्रीमती रश्मि शर्मा, मो. जावेद, मो. इरफान फहीम, मोनू पांडे, गोलू गुप्ता, अरुण जयसवाल, मो. गनी अहमद आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।