अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विभाग ने निकाली नौकरी करे आवेदन

By Tatkaal Khabar / 08-06-2018 03:00:16 am | 16269 Views | 0 Comments
#

आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में उड़ीसा, भुवनेश्वर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने जूनियर रेसिडेंट पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी  आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें, आवेदक पूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही अपना आवेदन करें।

योग्यता- एमबीबीएस डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। 
पदों की संख्या- 100 पद
पदों का नाम- जूनियर रेसिडेंट
प्रकाशित होने की तिथि- 08-06-2018
इंटरव्यू की तिथि- 20-06-2018 
समय- सुबह 11:00 Am


सिलेक्शन कैसे होगा- इस Job के लिए, इंटरव्यू के अनुसार सिलेक्शन होगा। 
सैलरी- वेतन 60,000 /- रुपये रहेगा। 
फीस- सामान्य वर्ग के लिए 1,000 (General/OBC) / 500 (SC/ST) / निःशुल्क (OPH) /- रहेगी।
आवेदन कैसे करें- इस Job नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।