ED ने जैकलीन फर्नांडीज को विदेश जाने से रोका
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मुंबई में ईडी ने जैकलीन को एयरपोर्ट पर रोका. कहा जा रहा है कि अभिनेत्री को लुक आउट सर्कुलर की वजह से रोका गया. जैकलीन को एयरपोर्ट पर तब रोका गया जब वो मुंबई से दुबई जा रही थीं.
ED ने अक्टूबर के आखरी हफ्ते में जैकलीन के खिलाफ LOC खोल दिया था. सुकेश चंद्रशेकर 200 करोड़ उगाही मामले में 2 बार पूछताछ कर चुकी है. सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे. जिसमें BMW कार, अरेबियन घोड़ा, 4 बिल्लियां, फोन और ज्वैलरी समेत काफी पैसा जैकलीन के अकाउंट में भी ट्रांसफर किया था.
ED ने कल ही सुकेश के 200 करोड़ के मनीलांड्रिंग मामले में 7000 पन्नो की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. जैकलीन और सुकेश कुछ वक्त तक रिलेशन में भी रहे थे