फेस शेप के मुताबिक ऐसे चुनें परफेक्ट हेयरकट और दिखें स्टाइलिश
यह तो हम सभी को पता है कि हमारे लुक में हेयर का एक अहम् रोल होता है। तभी तो लोग जब भी अपने लुक में एक चेंज चाहते हैं तो हेयर कट करवाना पसंद करते हैं। यूं तो हर तरह के हेयर कट का अपना एक अलग चार्म होता है। लेकिन वह हेयर कट आप भी अच्छा लगे, यह जरूरी नहीं है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि हर व्यक्ति का फेस शेप अलग होता है और इसलिए उसे ऐसा हेयर कट करवाना चाहिए, जो उनके फेस शेप को कॉम्पलीमेंट करे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिफरेंट फेस शेप के अनुसार कुछ हेयर कट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बेहद आसानी से ट्राई कर सकते हैं-
बालों का अलग-अलग हेयरकट और हेयरस्टाइल अपनाकर अपने लुक में बदलाव करना पसंद करती हैं। अगर आप भी कोई नया हेयरकट करवाने वाली हैं, तो आज हम आपके फेस को सूट करने वाले हेयरस्टाइल यानि चेहरे के आकार के मुताबिक परफेक्ट हेयरकट के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप गर्मी से बचने के साथ एक कूल लुक ले सकेगीं। आइए जानते हैं, अलग-अलग फेस शेप पर किस तरह का हेयरकट अच्छा लगता है।
1.अगर आपका फेस शेप राउंड यानि गोल है तो आप कम वॉल्यूम वाले हेयर कट करवाएं। लेयर्स हेयरकट का ऑप्शन आप सेलेक्ट कर सकती हैं, इसमें भी बालों की लेंथ शोल्डर तक हो। इस हेयर कट से आपका चेहरा लंबा और पतला नजर आएगा।
2.आपका चेहरा ओवल शेप है तो आप पर हर तरह का हेयर कट सूट करेगा। आप लॉन्ग या शॉर्ट लेयर्स, बैंग्स, ब्लंट जैसे हेयरकट करवा सकती हैं।
3. अगर आपका चेहरा डायमंड शेप का है तो बालों को लेयर हेयरकट कटवाएं। इससे बाल हैवी नजर आते हैं। इसके अलावा मल्टीपल लेयर हेयरकट भी ऐसे चेहरे पर अच्छे लगते हैं।
4.स्क्वेयर फेस शेप पर शोल्डर लेंथ हेयरकट अच्छा लगता है। इसके साथ ही फोरहेड तक फ्लेक्स रखने से माथे की चौड़ाई भी कम नजर आती है।
5. अगर आपका चेहरा हार्ट फेस शेप का है, तो ऐसे में चेहरे के फ्रेमिंग लेयर्स और चेहरे के आस-पास सॉफ्ट वेव्स फेस के आस-पास बेहद आकर्षक लगती हैं। आप हैवी बैंग्स, चौपी लेयर्स और शोल्डर लम्बाई स्टाइल्स आसानी से कैरी कर सकती हैं क्योंकि ये आप पर बहुत अच्छा लगेगा।