विराट कोहली-रवि शास्त्री के नियमों को राहुल द्रविड़ ने बदला, अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगा आसानी से जगह

By Tatkaal Khabar / 08-12-2021 02:00:21 am | 10004 Views | 0 Comments
#

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने भले ही टेस्ट फॉर्मेट में कई कामयाबियां हासिल की हों लेकिन इस जोड़ी के कुछ ऐसे नियम थे जिन्हें अब नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  ने बदलना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने अब अनिल कुंबले की उस पॉलिसी को दोबारा शुरू कर दिया जिसके मुताबिक अनफिट और खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी था. रवि शास्त्री के कार्यकाल में ये बंद हो गया था लेकिन राहुल द्रविड़ ने इसे दोबारा शुरू कर दिया है.

इसकी वजह हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सेलेक्शन है जिसका नुकसान टीम इंडिया को हुआ था. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने ये पॉलिसी हार्दिक पंड्या के चयन की वजह से दोबारा शुरू की है. बता दें हार्दिक पंड्या सर्जरी के बाद सीधे आईपीएल खेले और उन्होंने आईपीएल 2020 में गेंदबाजी नहीं की. इसके बाद 2021 में भी हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते नजर नहीं आए और बल्ले से भी उन्होंने खराब प्रदर्शन किया. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई. लेकिन राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही हार्दिक पंड्या टीम से बाहर हुए और अब वो तभी वापसी कर पाएंगे जब उनकी फिटनेस सही होगी और वो खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित करेंगे.

बता दें राहुल द्रविड़ आईपीएल के दम पर खिलाड़ियों के चयन को रोकना चाहते हैं. राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल के दम पर कोई खिलाड़ी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सकता. साथ ही अगर किसी खिलाड़ी को वापसी करनी है तो उसे अपनी मैच फिटनेस और फॉर्म साबित करनी होगी. फिलहाल हार्दिक पंड्या की वापसी मुश्किल है क्योंकि वो अभी क्रिकेट से दूर हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया है. इस वजह से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार ही नहीं होगा.