विक्की-कटरीना के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें आई सामने

By Tatkaal Khabar / 12-12-2021 04:33:43 am | 9138 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बीते शुक्रवार शादी के बंधन में बंध गए हैं. इन दिनों ये जोड़ी हर जगह छाई हुई है. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियां बंटोर रही थी. अब कटरीना और विक्की सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. शादी के बाद अब फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. विक्की और कटरीना ने मेहंदी की तस्वीरें हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं. 

इन तस्वीरों में कटरीना और विक्की जमकर डांस करते दिख रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों ने शादी के हर फंक्शन खूब शानदार तरीके से एन्जॉय किया है. फोटोज शेयर करते हुए दोनों में कैप्शन में 'मेहंदी ता सजदी जे नचे सारे ताबर' लिखा है.