UP: राहुल गांधी ने अमेठी से PM मोदी पर हमला बोला- हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और...

By Tatkaal Khabar / 21-12-2021 03:49:24 am | 11540 Views | 0 Comments
#

Rahul Gandhi, UP Assembly Elections 2022, UP, Amethi: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के करीब आते सभी विरोधी दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ अपनी जुबानी तोप से हमला साध रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी (Amethi) पहुंचे और यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिंदू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है.

अमेठी में राहुल गांधी ने कहा, हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है, हिंदुत्ववादी अपने डर के सामने अपना सिर झुकाता है, हिंदुत्ववादी अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है. हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिंदू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है.