लेक, रिवर और वाटरफाल्स...जीरो डिग्री पहुंचा टेम्परेचर
कश्मीर में बुधवार से सर्दी का सबसे पीक मौसम शुरू हो गया है जिसे 'Chilai Kalan' कहा जाता है. कश्मीर घाटी के कई इलाकों में तापमान जीरो डिग्री को टच कर गया है. श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 6 डिग्री और गुलमर्ग का माइनस 9 डिग्री रहा.
21 दिसंबर से 40 दिन लंबा 'Chillai Kalan' शुरू हो गया है. इसके बाद 20 दिन लंबा Chillai Khurd' और उसके बाद 10 दिन लंबा Chilla Bachha' का माहौल रहेगाकश्मीर वैली में सर्दी का कहर बढ़ते ही यहां की कई झील, नदी और झरने पूरी तरह जम गए हैं.