CM Yogi in Prayagraj: माफिया अतीक अहमद की जमीन पर योगी का भूमि पूजन, बसेगा गरीबों का आशियाना

By Tatkaal Khabar / 26-12-2021 02:14:46 am | 18879 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लूकरगंज कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां गरीबों के आवास योजना का मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को लूकरगंज कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां गरीबों के लिए आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैटों का मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने भूमिपूजन और शिलान्यास किया। प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद के कब्ज़ा की हुई ज़मीन पर किया भूमि पूजन , स्थानीय लोगो ने जमकर की सराहना, गंगा जल से किया गया भूमि पूजन, भूमि पूजन करवाने वाले पंडित दीपू मिश्रा से न्यूज़ ट्रैक ने की खास बातचीत।

पिछले साल लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से जमीन खाली कराई गई थी, जिस पर 1731 वर्ग मीटर जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इन बहुमंजिला आवास प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) बनवाएगा। ये योजना एक से डेढ़ साल में पूरी होगी।