ब्रह्मोस भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By Tatkaal Khabar / 27-12-2021 02:52:27 am | 15749 Views | 0 Comments
#

 ब्रह्मोस भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार, 26 दिसंबर को लखनऊ में रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं योगी जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. ज्योंही मैंने परियोजनाओं के स्थापन का जिक्र किया, वह क्षण भर भी देरी न करते हुए तुरंत तैयार हो गए. उन्होंने कहा- जितनी जल्दी हो सकेगा मैं भूमि उपलब्ध करवा दूंगा. मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं, आपने (सीएम योगी) महज डेढ़ माह में ही 200 एकड़ की जमीन उपलब्ध करवा दी."

उन्होंने कहा, "हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाना चाहते हैं. किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके."
रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को अगर प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू करने का काम किसी ने किया है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं, मैं तहेदिल से उनको बधाई देना चाहता हूं."

राजनाथ सिंह ने कहा,

"जब मैं दूसरे राज्यों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मान लिया भइया कि यूपी की सरकार, बहुत असरदार. हर काम में आपके मुख्यमंत्री जी दिलेरी का परिचय देते हैं. लेकिन आपके मुख्यमंत्री (सीएम योगी) जी माफियाओं को कोई रियायत नहीं देते हैं."

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

उन्होंने कहा, "मैं अखबारों में देखता हूं कि यहां चल रहे हैं बुल्डोजर, तो कभी वहां चल रहे हैं बुल्डोजर, और इसी का परिणाम है कि दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं निवेश करने के लिए."

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश का रुख साफ है कि वह सुरक्षा से खिलवाड़ पसंद नहीं करेगा. ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता नहीं."
उन्होंने कहा, "आज का लखनऊ बस 'मुस्कुराइए... आप लखनऊ में हैं' तक सीमित नहीं है. अब लखनऊ में डीआरडीओ एक ऐसी बह्मोस मिसाइल तैयार करेगा, जिससे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी."

उन्होंने कहा कि ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता नहीं.