13 जून से खत्म होगा पुरुषोत्तम मास, है बहुत लाभकारी

By Tatkaal Khabar / 09-06-2018 03:49:30 am | 19655 Views | 0 Comments
#

13 जून, बुधवार से अधिकमास यानि पुरुषोत्तम मास  समाप्त हो रहा है । यह भगवान श्रीहरि का 
प्रिय महीना है। इस मास में भगवान विष्णु की उपासना का बहुत अधिक मह‍त्व है।
Image result for
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पीपल को भगवान श्रीकृष्ण का ही रूप माना गया है। महाभारत में स्वयं 
श्रीकृष्ण ने कहा है कि 'वृक्षों में मैं ही पीपल हूं'। इसलिए पीपल का वृक्ष बहुत ही पवित्र माना गया है।

जहां एक ओर यह महीना बहुत महत्वपूर्ण है, वहीं 10 जून को आने वाली पुरुषोत्तमी, कमला एकादशी भी बहुत महत्व की है। इस दिन सुबह के समय पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाते वक्त
'अश्वत्थाय वरेण्याय सर्वैश्वर्यदायिने। अनन्तशिवरुपाय वृक्षराजाय ते नम:।।' इस मंत्र का पाठ करना बहुत ही लाभदायी सिद्ध होगा। इसके साथ ही पीपल के वृक्ष की 11 परिक्रमा लगाकर वृक्ष के तने में शुद्ध घी का दीपक जलाकर श्रीहरि विष्‍णु के मंत्रों का जाप करना लाभदायी रहेगा।