उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र की प्रतिमा का किया अनावरण

By Tatkaal Khabar / 06-01-2022 03:37:02 am | 13607 Views | 0 Comments
#

लखनऊ दिनांक 6 जनवरी 2022
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सत्यवादी हरिश्चंद्र स्वास्थ्य परीक्षण समिति लखनऊ द्वारा बाजार खाला क्षेत्र में शीघ्र ही शुरू किए जाने वाले द्वितीय धर्मार्थ चिकित्सालय रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में आज सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया।
 इस अवसर पर उन्होंने धर्मार्थ चिकित्सा के क्षेत्र में रस्तोगी समाज द्वारा किए जा रहे निःस्वार्थ प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा समाज के निर्बल व असहाय वर्गों के सहायतार्थ किए जाने वाले ऐसे कार्यों में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। रस्तोगी समाज के शीघ्र शुरू होने वाले इस दूसरे धर्मार्थ चिकित्सालय में समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध होगी ।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ में एक मार्ग तथा एक पार्क का नामकरण सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र के नाम पर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सत्यवादी हरिश्चंद्र स्वास्थ्य परीक्षण समिति के अध्यक्ष  दीपक रस्तोगी, हरीशचंद्रपुर दर्पण समिति के अध्यक्ष  गिरीश रस्तोगी, डॉक्टर अनिल रस्तोगी,  राजन रस्तोगी,  हरि जीवन रस्तोगी,  दिनेश रस्तोगी आदि मौजूद थे।