IND vs SA: जोहानिसबर्ग में भारत को 29 साल में पहली बार हुई हार

By Tatkaal Khabar / 06-01-2022 04:42:57 am | 11115 Views | 0 Comments
#

जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) मैदान में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) की बल्लेबाजी के आगे केएल राहुल के गेंदबाज पूरी तरह पस्त नजर आए.

डीन एल्गर ने दिलाई जीत
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाते हुए 3 मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबर कर दिया. एल्गर ने 188 गेंदों में 92 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए.

 


भारत ने दिया था 240 रनों का टारगेट 

दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य था जो उसने बारिश से प्रभावित चौथे दिन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर दिया. कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाए. भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

फेल रहे भारतीय गेंदबाज
मैच की चौथी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों से करिश्मे की उम्मीद थी जिसे डीन एल्गर और बाकी प्रोटियाज बल्लेबाजों ने तोड़ कर रख दी. मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक भी कामयाबी नहीं मिली

विराट के गैरमौजूदगी में हार
विराट कोहली के बिना खेल रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी.

पार्टनरशिप से मिली SA को जीत
डीन एल्गर ने बुधवार को एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारियां करने के बाद गुरुवार को रॉसी वान डर डुसेन के साथ 82 रन और तेम्बा बावुमा (नाबाद 23) के साथ 68 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत सुनिश्चित की.

वांडरर्स में भारत की पहली टेस्ट हार
भारत ने वांडरर्स पर इससे पहले मैच नहीं गंवाया था. उसने यहां दो मैचों में जीत दर्ज की थी और इससे भारतीय टीम यहां अजेय बढ़त लेकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लक्ष्य के साथ उतरी थी लेकिन एल्गर ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया है.