Coronavirus in Parliament: संसद भवन के 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित

By Tatkaal Khabar / 09-01-2022 03:58:37 am | 11466 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में कोविड का दंश बीच देश की संसद तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक, संसद भवन में अब तक 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें 400 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के कुल 20,181 नए मामले सामने आए है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक हैं. इससे पहले 5 मई को एक दिन में सबसे अधिक 20,960 मामले सामने आए थे.

नए मामलों के आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,26,979 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में कोरोना से 7 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 25,143 हो गई है. इस बीच, शहर में कोविड संक्रमण की दर 19.60 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में पिछले साल 9 मई को पॉजिटिविटी दर 21.66 प्रतिशत दर्ज की गई थी. वर्तमान में यहां एक्टिव कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 48,178 हो गई है, जो 18 मई के बाद सबसे अधिक है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल 18 मई को सबसे अधिक 50,163 सक्रिय कोविड के एक्टिव मामले दर्ज किए गए थे. इसी के साथ दिल्ली सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या 4,350 से बढ़ाकर 5,650 कर दी है. इसके साथ ही अस्पतालों में आईसीयू बेड भी बढ़ाकर 2,075 कर दिए गए हैं