चीन ने अगर युद्ध थोपा तो जीत भारत की होगी:सेना प्रमुख

By Tatkaal Khabar / 12-01-2022 02:24:21 am | 22531 Views | 0 Comments
#

भारत चीन बातचीत के बीच सेना की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। जनरल नरवणे ने कहा कि तनाव वाले क्षेत्र से सैनिकों की लौटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जब ये हो जाएगा तो हम कुछ और सैनिक को उस क्षेत्र से कम कर सकते हैं। जब उस क्षेत्र में तनाव कम हो जाएगा। तब हम सैनिकों को वापस बुलाने के बारे में सोच सकते हैं।  लेकिन तब तक एलएसी से हमारे सैनिक पीछे नहीं हटेंगे। आर्मी चीफ ने कहा कि जब एक बार भरोसा बढ़ेगा तब हम अपने सैनिकों को वापस बुला सकते हैं। 

चीनी सेना से निपटने में अच्छी स्थिति में भारत 

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ दृढ़ता एवं मजबूत तरीके से निपटना जारी रखेगी और वह क्षेत्र में सर्वोच्च स्तर की अभियान संबंधी तैयारियां रख रही है। जनरल नरवणे ने कहा कि चीन की सेना के जमावड़े के बाद भारत ने भी 25 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाता पूर्वी लद्दाख मे की। इसका नतीजा ये हुआ कि भारत पिछले डेढ़ साल के मुकाबले आज चीनी सेना से निपटने में अच्छी स्थिति में है। 

जारी किए 42 उम्मीदवारों के नाम
किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हम अच्छी तरह से तैयार

 जनरल नरवणे ने कहा कि यह देखने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी दोहरे उपयोग वाले बुनियादी ढांचे कौन-कौन से हैं और उनका क्या उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यथास्थिति को एकपक्षीय तरीके से बदलने के चीन के प्रयासों पर उनकी सेना की कार्रवाई बहुत त्वरित है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने पैदा की जा रही किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हम अच्छी तरह से तैयार हैं