कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ा ओमिक्रॉन, ताजा स्टडी है चौंकाने वाले

By Tatkaal Khabar / 16-01-2022 03:42:39 am | 11782 Views | 0 Comments
#

16 जनवरी। इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलिरी सर्विसेज दिल्ली ने हाल ही में एक अध्ययन किया है, जिसमे इस बात की ओर इशारा किया गया है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चलते फैल रहा है, इसकी बड़ी वजह यह है कि इसकी चपेट में अधिकतर वही लोग आए हैं जिन्हें पहले कभी कोई संक्रमण नहीं हुआ है। संक्रामक रोग विभाग के शोध में 264 लोगों पर यह शोध किया गया, जिसमे से 68.9 फीसदी लोगों की पहचान हुई है जो डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं और 31.06 फीसदी लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि अधिकतर ओमिक्रॉन के मामले असिम्प्टोमैटिक हैं, 50 फीसदी मामलों में अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।
स्टडी में कहा गया है कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच दिल्ली के पांच जिलों के लोगों आरटीपीसीआर जोकि पॉजिटिव आई थी उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग गई थी। इस दौरान इन लोगों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री सहित शहर में संक्रमण आदि की भी जानकारी की स्थिति को दर्ज किया गया था। जिसके बाद इन लोगों के आंकड़ों को परखा गया। 264 मामलों में 87.8 फीसदी लोग पूरी तरह से वैक्सिनेटेड थे और सिर्फ 39.1 फीसदी ही लोग कहीं घूमने या फिर किसी दूसरे के संपर्क में आए थे। बाकी के 60.9 फीसदी लोग कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चलते पॉजिटिव हुए।