क्या पुराने 10 और 500 के नोट बंद होंगे? RBI जल्द जारी करेगी नई सीरीज की करेंसी

₹10 & ₹500 New Notes Incoming! भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नया ऐलान किया है, जिसके मुताबिक अब जल्द ही 10 रुपये और 500 रुपये के नोट महात्मा गांधी की नई सीरीज में जारी किए जाएंगे. इन नए नोटों पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जिन्होंने दिसंबर 2024 में आरबीआई के गवर्नर का पद संभाला था.
पुराने नोट भी चलते रहेंगे
आरबीआई ने साफ किया है कि नए नोट आने के बाद भी पुराने 10 और 500 रुपये के नोट वैध यानी मान्य रहेंगे. अगर आपके पास अभी के नोट हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इन्हें आप पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या होगा नए नोटों का डिजाइन?
नई सीरीज के 10 और 500 रुपये के नोटों का डिजाइन पहले जैसे ही रहेगा. बस फर्क यह होगा कि इन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. इससे पहले RBI ने मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नोट भी जारी करने की घोषणा की थी.
रेपो रेट में फिर कटौती की उम्मीद
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 7 अप्रैल से शुरू होगी और 9 अप्रैल को गवर्नर संजय मल्होत्रा नीतिगत फैसले की घोषणा करेंगे. जानकारों का मानना है कि इस बार भी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह लगातार दूसरी बार होगा जब ब्याज दर में कमी की जाएगी.
फिलहाल रेपो रेट 6.25% है और 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद यह घटकर 6% हो सकता है. इससे लोगों को लोन सस्ता मिल सकता है और बाजार में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
क्यों खास है यह बैठक?
यह बैठक मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली MPC मीटिंग होगी, इसलिए इसे बेहद अहम माना जा रहा है. इससे पहले फरवरी 2025 में भी गवर्नर मल्होत्रा ने अपने पहले फैसले में ब्याज दर में कटौती की थी.
अगर आप सोच रहे हैं कि पुराने 10 या 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे, तो ऐसा नहीं है. वे पहले की तरह ही चलते रहेंगे. नए नोट बस नई सीरीज में और नए गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ जारी किए जाएंगे. साथ ही, RBI की अगली बैठक में ब्याज दरों में राहत मिलने की भी पूरी उम्मीद है.