शिल्पा शिंदे से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक जब टीवी के ये 6 सितारे हुए पाई-पाई को मोहताज

By Tatkaal Khabar / 09-01-2022 04:26:37 am | 10796 Views | 0 Comments
#

ग्लैमर की दुनिया दिखने में तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन इसके पीछे कई राज भी छिपे हैं, जिनसे आम लोग अंजान ही रहते हैं। टीवी की दुनिया भी बहुत ग्लैमरस है लेकिन यहां टिके रहना इतना आसान नहीं है। हर सेलेब्स की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं। जरूरी नहीं कि हर बार आर्टिस्ट को कोई शो मिल ही जाए। कई सेलेब्स को तो आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ा। हाल ही द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके एक कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने आर्थिक तंगी की वजह से जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते पडोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे उनकी जान बच गई। तीथार्नंद के अलावा टीवी के कई बड़े कलाकार भी आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं। इन कलाकारों में उर्वशी ढोलकिया, शिल्पा शिंदे, अमित साध जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भले ही ये लोग आज लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन कभी ये पाई—पाई को मोहताज हो गए थे।
अमित साध
कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके अभिनेता अमित साध भी आर्थिक तंगी से गुजर चुके हैं। एक्टर ने एक बार खुद खुलासा करते हुए बताया था कि एक्टिंग का कोर्स करने के लिए उन्हें अपनी कार और कई जरूरी सामान बेचने पड़े थे। उसके बाद उन्होंने टीवी को अलविदा कह दिया और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई।
Daljeet kaur   Shilpa shinde                   From Daljeet to Shilpa Shinde she has gone  through
पीयूष सहदेव
पीयूष सहदेव की जिंदगी में भी वो दौर आया था, जब उन्हें आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ा। यह आर्थिक तंगी पत्नी आकांक्षा रावत से अलग होने के बाद आई। इस दौरान पीयूष ने कई महीनों तक अपार्टमेंट का किराया नहीं दिया था।

 


श्वेता बसु प्रसाद
पॉपुलर शो चंद्र नंदिनी से फेमस हुईं श्वेता बसु प्रसाद भी पाई—पाई को मोहताज हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्थिक तंगी के कारण एक्ट्रेस का नाम देह व्यापास रैकेट में भी सामने आया था।

जया भट्टाचार्य
जया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लेकर 'कसम से' जैसे शो में काम कर चुकीं जया भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी आर्थिक तंगी की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मां बीमार हैं और उनके पास मां के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।

 
Urvashi Dholakia   Shilpa Shinde           -

उर्वशी ढोलकिया
टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' की एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उर्वशी जुड़वां बेटों की सिंगल मदर हैं। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे थे। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।

शिल्पा शिंदे
रियलिटी 'बिग बॉस 11' की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे की टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' शो को छोड़ने के हालत खराब हो गई थी। उन्हें काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।