नेहा पेंडसे सहित ये सेलेब्स हुए कोरोना पॉजिटिव

By Tatkaal Khabar / 11-01-2022 04:37:35 am | 22549 Views | 0 Comments
#

देशभर में कोरोना तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है, जिससे कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियां संक्रमित हो गई हैं और सबसे अलग रहकर समय बिता रही हैं। अब टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे  और पूजा गौर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। दोनों ने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी। 

साउथ की  फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'हैलो सबलोग, मैंने सभी आवश्यक सावधानियों और सुरक्षा उपायों के बावजूद, हल्के लक्षणों का अनुभव करते हुए, कोविड 19 से संक्रित हो गई हैं। कृपया सभी कोविड सुरक्षा मानदंडों का पालन करें और सुरक्षित रहें। मैं इस समय आइसोलेशन में हूं और अपनी पूरी देखभाल कर रही हूं  जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह जरूर अपना टेस्ट करा लें।''

"भाबीजी घर पर हैं’  में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा पेंडसे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'वायरस को 2 साल तक चकमा देने के बाद, दुर्भाग्य से इसने मुझे पकड़ लिया है। टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं होम क्वारंटीन में हूं। पिछले पिछले कुछ दिनों से बाहर कदम नहीं रखा है या किसी से नहीं मिली हूं। इंट्रोवर्ट होना कई बार हेल्पफुल हो सकते हैं।''