Lata Mangeshkar Health Update: अभी 10 से 12 दिन ICU में ही रहेंगी लता मंगेशकर
स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) फिलहाल आईसीयू में हैं और कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती करवाया गया था, जहां से उनके स्वास्थ को लेकर लगातार फैंस के बीच में चिंता बनी हुई है कि आखिर अब हमारी दीदी कैसी हैं. जानकारी की मुताबिक 92 वर्षीय लता मंगेशकर को उम्र के कारण भी कई अन्य समस्याएं हैं जिसके चलते डॉक्टर उनका खास ख्याल रख रहें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 92 साल की लता जी को शनिवार रात अस्पताल में एडमिट किया गया है। वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि लता जी की तबीयत में सुधार है, लेकिन अभी उन्हें हफ्ते भर से अधिक असप्ताल में रहना पड़ेगा. उनकी उम्र को देखते हुए, डाक्टरों ने आईसीयू में रखा हुआ है.
अभी 10-12 दिन आईसीयू (ICU) में ही रहना होगा
अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि लता जी की तबीयत में सुधार है, लेकिन उन्हें अभी 10-12 दिन आईसीयू (ICU) में ही रहना होगा. इसके बाद ही उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट (Lata Mangeshkar Health Update) किया जा सकेगा. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक समधनी ने पुष्टि की है कि लता मंगेशकर को शनिवार रात को अस्पताल लाया गया था, उन्हें तब निमोनिया की शिकायत थी. इस बारे में जब लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर से बात की गई है तो उन्होंने ‘ईटाइम्स’ से कहा, ‘हम दीदी को देखने नहीं जा सकते हैं, क्योंकि यह कोविड-19 का मामला है. अस्तपाल में डॉक्टर और नर्स की पूरी टीम उनके देखभाल में लगी हुई है.