Birthday Special :48 साल की उम्र में साक्षी तंवर खुद को रखती हैं फिट ..
साक्षी तंवर न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं ..टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाली साक्षी तंवर का आज जन्मदिन है। आज साक्षी तंवर अपना 48वां जन्मदिन मना रहीं हैं। साक्षी तंवर को उनके बेहतरीन अंदाज के लिए पसंद किया जाता है। वह अपने अभिनय से लेकर अपनी खूबसूरती तक के लिए मशहूर हैं। साक्षी तंवर ने टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी, 1973 को राजस्थान के अलवर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसी के साथ उन्होंने देवी, जस्सी जैसी कोई नहीं, बालिका वधु, मैं ना भूलूंगी जैसे टीवी सीरियल में काम कर सभी के दिलों में जगह बना ली।
वह टीवी शोज के अलावा कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं। आपने उन्हें आमिर खान की दंगल के अलावा सनी देओल के साथ फिल्म मोहल्ला अस्सी में भी देखा होंगा। वैसे साक्षी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कभी यह नहीं सोचा था कि वह एक्ट्रेस बन सकती हैं। सबसे पहले वह दिल्ली के ताज पैलेस होटल में सेल्स ट्रेनी के रूप में काम करती थी और इसी के साथ वह खजाना नाम की एक जूलरी और एसेसरीज शॉप में भी काम कर चुकी हैं। साक्षी खुद बता चुकीं हैं कि यहां पर उन्हें हर महीना 900 रुपए स्टेपेंड के रूप में मिलते थे। वैसे एक इंटरव्यू में साक्षी ने कहा था कि उन्होंने अपनी पहली सैलेरी से पीले और हरे रंग की साड़ी खरीदी।