यूपी विधान सभा चुनाव: बसपा को मिशन-2022 फतेह करने के लिए नए चेहरों पर नज़र
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए हिट फॉर्मूले की तलाश में जुटी हुई हैं, तो बसपा सुप्रीमो मायावती सधी हुई चाल चलते हुए इस बार अधिकतर विधानसभा सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगा रही हैं। यह दांव उन्हीं चेहरों पर लगाया जा रहा है, जिनकी स्वयं की स्थिति अपने क्षेत्र में बेहतर है और उसके पास अपना कुछ वोट बैंक है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन का काम लगभग पूरा कर लिया है। बसपा की पहली सूची 15 जनवरी से आने की संभावना जताई जा रही है। पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। वैसे अधिकतर सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित किए जा चुके हैं। यही प्रभारी आगे चलकर बसपा उम्मीदवार होते हैं। सूत्रों का कहना है कि मायावती अलग-अलग मंडल के मुख्य सेक्टर और जिला सेक्टर प्रभारियों से मुलाकात कर रही हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।
साफ छवि वालों को प्राथमिकता
बसपा ने इस बार साफ कर दिया है कि वह किसी भी अपराधी को टिकट नहीं दिया जाएगा। मुख्यतार अंसारी का टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति को टिकट देने की सिफारिश न करें जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। टिकट देने से पहले शपथ पत्र भी लिया जा रहा है, जिसमें यह भरवाया जाए कि संबंधित नेता के ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।