क्या जल्द तय होने वाली है परिणीति चोपड़ा की शादी?

By Tatkaal Khabar / 16-01-2022 03:35:10 am | 10532 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कब शादी करेंगी? ये एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन अब इस सवाल का जवाब करण जौहर (Karan Johar) ने दे दिया है. इस बात का खुलासा हाल ही में आए प्रोमो में हुआ. इस प्रोमो में करण जौहर ने परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया.

परिणीति ने करण से कहा तुमने क्यों नहीं किया मेरा मैच मेकिंग
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही रियलिटी शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) को जज करती नजर आएंगी. इस शो में एक्ट्रेस के साथ करण जौहर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी शो को जज करते दिखेंगे. इसी शो का एक प्रोमो आया है. इस प्रोमो में करण जौहर कह रहे हैं- 'मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं. काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं.' इस पर परिणीति ने कहा- 'मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने.' जवाब में करण कहते हैं- 'आगे-आगे देखो होता है क्या. तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का.' 

आज तुम घर नहीं जाओगी सिंगल
इस प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि भारती सिंह कहती हैं- 'परी चाहती हैं कि कलर्स वाले कहीं उनका रिश्ता बना दें.' इसके बाद भारती और हर्ष शो में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर उनसे कनेक्शन सेट करने के लिए कहती हैं.वहीं करण जौहर एक कंटेस्टेंट को देखकर कहते हैं- 'मैं आज तुम्हें दावे के साथ ये कह सकता हूं कि तुम आज यहां से सिंगल घर नहीं जाओगी.' 

कलर्स ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'परिणीति के मैचमेकर बने करण, क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन. देखिए हुनरहबाज.