आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल से रिहा
सीतापुर: सीतापुर जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को शनिवार को देर शाम रिहा कर दिया गया. जेल से ही निकलते ही अब्दुल्ला आजम मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान जिला कारागार के बाहर काफी धक्का मुक्की देखने को मिली. अब्दुल्ला के परिवार के लोग उनको लेने जिला कारागार पहुंचे थे. बता दें, अब्दुल्ला आजम को सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. वह बीते 2 साल से सीतापुर जेल में बंद थे.
अब्दुल्ला आजम जेल से रिहा होने के बाद सीधे पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के आवास पर पहुंचे और वहां पर लोगों से मुलाकात की. अब्दुल्ला आजम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे साथ जेल के अंदर आतंकवादियों जैसा सुलूक हुआ. उन्होंने कहा कि आजम खान ने जेल से अखिलेश यादव के लिए अपनी मोहब्बत और दुआएं दी हैं और 10 मार्च को वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बोले कि वह बडे़ नेता हैं, उनके आने से सपा को फायदा होगा.
बता दें, परवाना में धारा 120 बी न दर्ज होने के चलते अब्दुल्ला आजम की रिहाई में देरी हुई. रामपुर से परवाना ठीक करा कर लाया गया, जिसके बाद देर शाम उनको रिहा किया गया. गौरतलब है कि 2017 विधानसभा के चुनाव में अब्दुल्ला आजम ने स्वार विधानसभा से चुनाव जीता था. लेकिन फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में उनकी विधायकी रद्द हो गई थी.