Train Cancel: रेलवे ने रद्द की यूपी-बिहार समेत देशभर में 1100 से ज्यादा ट्रेनें
उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्से में इनदिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जिसका असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. ठंड और कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने हाल ही में देशभर में चलने वाली करीब 1155 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कैंसिल हुई सभी ट्रेनें ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम के रूट पर चलने वाली हैं. इसके साथ ही रेलवे ने करीब 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है.
ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें जिससे आपको अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि खराब मौसम के चलते रेलवे पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल कर रहा है. इससे पहले भी मंगलवार को रेलवे ने 458 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. वहीं सोमवार को भी रेलवे ने एक हजार से ज्यादा ट्रेनें को निरस्त कर दिया था.
ऐसे करें अपनी ट्रेन का स्टेटस
बता दें कि ट्रेन में सफर करने वाले लोग अपनी ट्रेन का स्टेट्स रेलवे की वेबसाइट पर देख सकते हैं या फिर NTES app पर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes लॉगइन करना होगा. यहां पर अपनी ट्रेन का नंबर डालकर उसका स्टेट्स पता कर सकते हैं.
ट्रेन लेट होने पर ऐसे लें पैसा वापस
बता दें कि अगर आपकी ट्रेन अगर 3 घंटे से ज्यादा लेट है और आप उसमें सफर नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में ट्रेन के रवाना होने से पहले आप टीडीआर फाइल कर सकते हैं. इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें. फिर माय अकाउंट में जाएं और माय ट्रांजैक्शन विकल्प को चुनें फिर File TDR पर क्लिक करें.