दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखीं मौनी रॉय, लाखों दिल हुए खूबसूरती में फिदा

By Tatkaal Khabar / 27-01-2022 03:28:02 am | 11824 Views | 0 Comments
#

मौनी रॉय आज 27 जनवरी को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से गोवा में शादी कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल सुबह में साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे और फिर शाम में बंगाली शादी होगी.
 नागिन' फेम टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के चाहने वाले आज देशभर में मौजूद हैं. एक्ट्रेस उस मुकाम पर हैं जहां लोग उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. वहीं, मौनी भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अब अपने ब्राइडल लुक के कारण चर्चा में आ गई हैं. दुल्हन के लिबास में दिखीं मौनी मौनी का स्टाइलिश अंदाज उनके फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है. इस बार फिर एक्ट्रेस की अदाओं से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है.

इसमें उन्हें लाल रंग का जोड़ा पहने दुल्हन के लिबास में देखा जा रहा है. यहां वह मांग टीका, माथे पर बिंदिया, हाथों में लाल चूड़िया और बालों में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
mouni roy mouni roy looks gorgeous in bridal lehenga -
बता दें कि एक्ट्रेस का ये लुक 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के उद्घाटन समारोह का है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शानदार परफोर्मेंस से समां बांघ दिया. इसी परफोर्मेंस के लिए वह दुल्हन की तरह तैयार हुई थीं. अब मौनी ने इस फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, '52वें IFFI में शानदार परफोर्मेंस रही.' वायरल हो रही हैं फोटोज अब फैंस के बीच मौनी के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. यहां फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.