महेंद्र सिंह धोनी उर्फ़ कैप्टन कूल माही का रौद्र रूप, ग्राफिक्स नॉवेल 'अथर्व' में कर रहे असुरों से जंग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अब नए अवतार में नजर आएंगे. धोनी ने सोशल मीडिया पर ग्राफिक नॉवेल 'अथर्व: द ओरिजिन' (Atharva: The Origin) का टीजर रिलीज किया है, जिसमें वो सुपर हीरो के किरदार में हैं जिसका नाम है 'अथर्व'.