‘मुड़ मुड़ के' पोस्टर में मिकेले मोरोने संग रोमांटिक अंदाज में दिखीं जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) जल्द ही मिकेले मोरोने (Michele Morrone) संग एक नए म्यूजिक वीडियो ‘मुड़ मुड़ के’(Song Mud Mud Ke)के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचाने के लिए आ रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस गाने के फर्स्ट लुक शेयर करते हुए दी। हालांकि गाने की घोषणा मेकर्स ने पहले ही कर दी थी।
दर्शकों का भाया जैकलीन-मिकेले मोरोने का अंदाज
सामने आए ‘मुड़ मुड़ के’ पोस्टर में जैकलीन फर्नांडिस और मिकेले मोरोने की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही हैं। दोनों पोस्टर में बेहद रोमांटिक लग रहे हैं और वहीं जैकलीन काफी हॉट लग रही हैं। इस पोस्टर के साथ जैकलीन ने लिखा है- हॉट न्यूज दे रही हूं। इंटरनेशनल सेंसेशन मिकेले मोरोने के साथ मेरे म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक। इसके बाद जैकलीन ने मिकेले का स्वागत करते हुए लिखा कि यहां गर्मी बढ़ रही है। इस गाने का टीजर 8 फरवरी, 2022 को रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं।
‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री’ के बैनर तले बने ‘मुड़ मुड़ के’गाने ने को संगीत टोनी कक्कड़-नेहा कक्कड़ ने दिया है और शक्ति मोहन ने गाने को कोरियोग्राफी की हैं। इस शानदार गाने के जरिए इटैलियन एक्टर मिकेले मोरोने बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।