खूबसूरत दिखने के लिए दीपिका पादुकोण की तरह पहनें वेस्टर्न वियर

By Tatkaal Khabar / 01-02-2022 02:15:51 am | 14037 Views | 0 Comments
#

दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा हैं। लेकिन फैन्स उन्हें सिर्फ उनकी एक्टिंग स्किल्स के कारण ही पसंद नहीं करते, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस भी गजब का है। इंडियन वियर हो या वेस्टर्न वियर, हर आउटफिट में वह खुद को बेहद ही डिफरेंट तरीके से स्टाइल करती हैं, जिसके कारण उनका लुक बस देखते ही बनता है। खासतौर से, अगर आपने विंटर्स में वेस्टर्न वियर पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप दीपिका पादुकोण के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। दीपिका जल्द ही फिल्म गहराइयां में नजर आने वाली हैं और इन दिनों मूवी के प्रमोशन के दौरान वह वेस्टर्न वियर में अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दीपिका पादुकोण के कुछ वेस्टर्न वियर्स आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

आप किसी पार्टी या खास अवसर पर बेहद ही स्टनिंग अंदाज में वेस्टर्न वियर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में दीपिका पादुकोण की तरह व्हाइट एंड ब्लैक ब्लेजर ड्रेस पहन सकती हैं। दीपिका ने इसके साथ लॉन्ग बूट्स को पेयर किया है। वहीं वेट ब्रेड हेयर लुक और विंग्ड आईलाइनर व पिंक लिप्स लुक काफी अच्छा लग रहा है।  

दीपिका पादुकोण का यह वेस्टर्न वियर लुक देखने में बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। इस लुक में दीपिका ने एसिमेट्रिकल वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल किया है। जिसमें नेकलाइन पर स्लिट लुक बेहद खास लग रहा है। इसके साथ सटल मेकअप और गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। दीपिका ने इसके ब्लैक हील्स और ओपन हेयर वेव्स लुक कैरी किया है।
Deepika Padukone Brutally Trolled For Her Red Dress Nickelodeon Kids Choice                   - 39
दीपिका पादुकोण ने इस लुक में रेड वेस्टर्न ड्रेस को कैरी किया है और इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स को पेयर किया है। वहीं, इस स्लीवलेस हॉल्टर नेकलाइन आउटफिट के साथ डार्क लिप्स लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। ओपन हेयर वेव्स लुक उनके इस लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।