महिला टिकटॉकर ने अपने पालतू डॉगी को लाल रंग से किया पेंट, वीडियो देख लोगों ने लगाई जमकर फटकार
डेस्क : सोशल मीडिया (social media) पर इंसानित को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल, एक महिला टिकटॉकर ने अपने पालतू कुत्ते (dog) को लाल रंग से रंग दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर ने महिला टिकटॉकर (woman Tiktoker) को जमकर फटकार लगाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने कुत्ते को लाल रंग से पेंट कर रही है, महिला ने पालतू कुत्ते का नाम डंडेलियन बताया है, जो कि एक ग्रेट पाइरेनीज है। महिला ने टिकटॉक (tiktok) पर वीडियो की एक पूरी सीरीज ही शेयर की है।