पटना सहित बिहार के 30 जिलों के लिए मौसम का अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 02-02-2022 04:28:38 am | 10609 Views | 0 Comments
#

बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। राज्‍य के लोगों को अभी ठंड से मुक्‍त‍ि मिलती दिखाई नहीं दे रही है। राज्‍य में कल से बारिश के आसार हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित राज्‍य के 30 जिलों के लिए बारिश के साथ ही बिजली चमकने और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान जारी किया है। चार फरवरी को राज्‍य के चार जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने कटिहार, जमुई, बांका और मुंगेर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के अन्‍य जिलों के लोगों को भी तीन और चार फरवरी के दिन सावधान ही रहना चाहिए।

कोहरे का असर भी राज्‍य में दिखता रहेगा। बिहार के ज्‍यादार जिले फिलहाल घने कोहरे की चपेट में रह रहे हैं। न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार काफी कम है। बिहार के ज्‍यादातर शहरों में न्‍यूनतम तापमान नौ डिग्री से कम दर्ज किया गया है। अररिया का न्‍यूनतम तापमान करीब सात डिग्री दर्ज किया गया।

पिछले 15 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार की सुबह घने कोहरे का प्रकोप दिखा। दिन के दस बजे के बाद कोहरे का प्रकोप कम होने के बाद तेज ठंडी हवा के कारण सर्दी का असर और बढ़ गया। दोपहर समय कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन ठंडी हवा इस धूप पर भारी पड़ी।