ट्विटर पर भिड़े CM योगी-केजरीवाल,केजरीवाल का पलटवार: कहा- योगी जी, दिल्ली के लोग फ्री अयोध्या की यात्रा करेंगे, आपको आपत्ति क्यों

By Tatkaal Khabar / 08-02-2022 03:19:01 am | 10499 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है। इसकी ताप सोशल मीडिया पर भी महसूस की जा रही है। ताजा माला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरिवाल के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग से जुड़ा है। दोनों ने एक दूसरे को काफी खरी-खोटी सुनाई। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों की नूरा-कुश्ती पर तमाम यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आ रही है। खासकर, दोनों मुख्यमंत्रियों की भाषा और शब्दों के चयन की तीखी आलोचना हो रही है।

पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने दोनों सीएम के इस लहजे की निंदा की है और प्रधानमंत्री मोदी को इसका कसूरवार ठहरा दिया। दरअसल, लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था। इसके बाद केजलीवाल ने पीएम मोदी को झूठा बताया था।

यूपी और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के बीच उस वक्त तल्ख बहस देखने को मिली जब योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया आपको मानवताद्रोही कहें या…’

योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट के बाद सीएम केजरीवाल ने भी उन्हें वैसे ही लहजे में जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘सुनो योगी, आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।’