ऋतिक रोशन से शादी करना चाहती हैं गायत्री भारद्वाज, कहा- वो मेरे बचपन का प्यार है

By Tatkaal Khabar / 10-02-2022 02:05:25 am | 11664 Views | 0 Comments
#

गायत्री भारद्वाज ने मिस इंडिया बनने का सपना पहली बार तब देखा था जब वह प्री-नर्सरी में थीं और उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें 2018 में फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स बना दिया। हालांकि उनका असली संघर्ष इस क्राउन को जीतने के बाद शुरू हुआ। क्योंकि अब उन्हें तय करना था कि वह आगे क्या करना चाहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में गायत्री ने अपनी निजी जिदंगी से लेकर प्रोफेशनल पहलुओं तक कई चीजों पर बात की।


गायत्री से जब पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड एक्टर को डेट करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट करना चाहूंगी लेकिन मुझे पता नहीं है कि वो सिंगल है या नहीं। जहां तक शादी करने की बात है तो मैं ऋतिक रोशन से शादी करना चाहूंगी। अगर वो फिर एक बार सेटल होना चाहें तो मैं उनसे शादी करने को तैयार हूं।'

बचपन का प्यार हैं ऋतिक
गायत्री ने कहा, 'ऋतिक रोशन मेरे बचपन का प्यार है। इसलिए मैं उसे कभी भी फ्रेम से बाहर नहीं जाने दे सकती हूं।' जहां तक अभिनय की दुनिया में गायत्री की परफॉर्मेंस की बात है तो वह प्रियंका चोपड़ा की बायोपिक करना चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह किसकी बायोपिक फिल्म में लीड रोल करना चाहेंगी तो उन्होंने प्रियंका का नाम लिया।

प्रिंयका की बायोपिक में करेंगी काम!
गायत्री ने कहा, 'मैं प्रियंका चोपड़ा का रोल प्ले करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि उन पर एक बायोपिक फिल्म बननी चाहिए। वह इतनी प्रेरणादायक महिला हैं।'