'लॉक अप' का टीजर हुआ आउट, कंगना रनौत ने कहा - 'न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा
बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी का डंका बजा चुकी हैं। वहीं अब ओटीटी प्लैटफॉर्म पर क्वीन कंगना अपने अपकमिंग रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ से धमाका करने जा रही हैं। कंगना के इस वेब रिएलिटी शो को 'रिएलिटी शोज का बाप' कहा जा रहा है। एकता कपूर के इस शो को कंगना होस्ट करती नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने शो का पोस्टर रिलीज कर कंगना का धाड़क रूप जनता के सामने रखा था। अब आज शो का टीजर रिलीज हो गया है।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 59 सेकंड का ये टीडर शेयर किया है। इस टीजर में उन्होंने 'भाईगीरी' से लेकर नेपोटिजम तक पर निशाना साधा है। वहीं टीजर में भी कंगना अपने बिंदास अंदाज में नजर आई हैं। इसमें वह सिलेब्स पर इनडायरेक्टली कमेंट करती दिखाई दे रही हैं। इस टीजर के साथ कंगना के कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।