KLराहुल-अथिया शेट्टी का वैलेंटाइन डे:चोटिल होने के बाद छुट्टी पर राहुल, गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ शेयर की फोटो
वेस्टइंडीज के खिलाफ चोट के कारण टीम से बाहर हुए केएल राहुल वैलेंटाइन डे के मौके पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में राहुल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी नजर आ रही हैं। केएल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी डे और इस कैप्शन के साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की।
इंग्लैंड टूर पर भी हुआ था दोनों के रिश्ते का खुलासा
2021 के इंग्लैंड दौरे पर अपने मैच टूर के लिए जब केएल राहुल रवाना हुए थे तो अथिया शेट्टी को साथ लेकर गए थे। इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ हुई बातचीत के दौरान राहुल ने अथिया को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था। टूर में हर खिलाड़ी को अपने साथ सफर करने वाले पार्टनर का नाम बताना था। राहुल ने तब अथिया शेट्टी का नाम बताया था।
टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल और अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह दीपक हुड्डा और ऋतुराज गायकवाड को टीम में मौका मिला है। राहुल को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।
राहुल 9 फरवरी को दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे। दूसरे मैच में उन्होंने टीम में वापसी की थी और शानदार 49 रन बनाए थे।