IPL Auction 2022 Live: लखनऊ ने आखिरी समय पर 10 करोड़ में खरीदा ये घातक बॉलर
IPL 2022 Mega Auction: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आज बेंगलुरु में नीलामी का पहला दिन है. इस बार नीलामी में दुनियाभर के कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. प्लेयर्स को खरीदने के लिए इस बार 10 टीमें मैदान में होंगी.
लखनऊ की टीम में शामिल हुए आवेश खान
स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान आज नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे. आवेश को लखनऊ की टीम ने कुल 10 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आवेश पिछली बार दिल्ली में थे और इस साल उनका बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख था. वो पर्पल कैप की रेस में पिछली बार दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके अलावा कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा विकेटकीपर अनुज रावत को आरसीबी ने 3.4 करोड़ में खरीदा.
KS Bharat दिल्ली कैपिटल्स में हुए शामिल
आरसीबी के लिए पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाले केएल भरत को इस साल दिल्ली की टीम से खेलते हुए देखा जाएगा. भरत को दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं अनुज रावत को आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा विष्णु सोलंकी और विष्णु विनोद अनसोल्ड रहे.
भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को खरीदने के लिए भी टीमों में तगड़ी जंग लगी. तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए गुजरात को आखिर तक महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके से भिड़ना पड़ा. इसके अलावा कमलेश नकरकोटी को दिल्ली ने 1.10 करोड़ में खरीदा. वहीं हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ मे खरीदा. इसके अलावा शाहबाज अहमद को आरसीबी ने 2.4 करोड़ में खरीदा.
शाहरुख खान पर पंजाब ने खर्चे 9 करोड़
ताबड़तोड़ भारतीय बल्लेबाज शाहरुख खान की पंजाब किंग्स में वापसी हो गई है. पंजाब ने शाहरुख को 9 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया है. शाहरुख के लिए पंजाब को सीएसके से तगड़ी टक्कर मिली थी.