मैं अपने भाई के लिए जान भी दे सकती हूं', प्रियंका गांधी
पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है. पंजाब में कांग्रेस की जीत के लिए प्रियंका गांधी भी मैदान में उतर गई हैं. कांग्रेस को जिताने के लिए वे चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. आज रविवार को पंजाब में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा, मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकते हैं. संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं. योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है.'