UP Election: कंगना रनौत ने की BJP के लिए वोट की अपील; कहा- 'योगी सरकार को दोबारा लाना है'
UP Election: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार आज 18 फरवरी को थम गया है। अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में बंटी 16 जिलों के लोग 20 फरवरी को अपना वोट डालेंगे। शेष चार चरणों में 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती और नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यूपी चुनाव के बीच लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार को अपना समर्थन दिया और राज्य में अपने प्रशंसकों और फैंस से अपने अधिकार यानी कि मतदान करने की अपील की है।
इसे लेकर अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, " नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हम सब जाते हैं के उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनाव कुरुक्षेत्र में हमारा एक मात्र हथियार वोट है।" उन्होंने आगे कहा, " याद रखें की हमें अपनी चाहते योगी सरकार को फिर से लाना है, इसलिए भर भरके वोट देने होंगे और जब भी वोट देने जाएंगे, अपने साथ 3-4 लोग को जरूर लेके जाएंगे। याद रखिए, विजय का ये कीर्तिमान टूटे ना, एक भी वोट छूटे ना… जय श्री राम!"
योगी आदित्यनाथ का दावा राम मंदिर होगा 'राष्ट्रीय मंदिर'
उत्तर प्रदेश के करहल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर भारत का 'राष्ट्रीय मंदिर' (national Temple of India) होगा। आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2012 में सीएम बनने के बाद यादव का पहला फैसला अयोध्या में संकट मोचन मंदिर पर हमला करने वालों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को वापस लेना था।
सीएम आदित्यनाथ ने कहा, "अखिलेश के 2012 में सीएम बनने के बाद उनका पहला फैसला अयोध्या में संकट मोचन मंदिर पर आतंकवादी हमला करने वालों के खिलाफ मामले वापस लेने का था।"