बेबी बंप के साथ Debina Bonnerjee ने किया जबरदस्त डांस, पति गुरमीत चौधरी भी साथ में मस्ती करते नज़र आये
छोटे पर्दे के राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बैनर्जी (Debina Bonnerjee) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों को अक्सर अपने वीलॉग्स और पोस्ट्स के जरिए फैंस के साथ कनेक्शन बनाते देखा जाता रहा है। कपल ने हाल ही में फैंस के साथ अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी भी साझा की और बताया कि दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।
प्रेग्नेंसी की न्यूज सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आम लोगों के साथ साथ सेलेब्स की ओर से भी जोड़ी के लिए बधाईयों का तांता लग गया। इस बीच होने वाले मम्मी (Debina Bonnerjee Video) ने होने वाले पापा के साथ एक और धमाकेदार डांस वीडियो शेयर किया है। व्हाइट कैजुअल टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स पहने ये जोड़ी ट्विनिंग करते हुए अंग्रेजी गाने पर डांस कर रही है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
प्रेग्नेंट देबिना का लेटेस्ट वीडियो अब सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के जरिए देबिना ने ये भी मैसेज देने की कोशिश की है, कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं और इसके वजह से आपको बिस्तर पर पड़े रहने की भी जरूरत नहीं है। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में भी सभी प्रेग्नेंट औरतों को ये संदेश दिया है कि आपका शरीर आपको जो भी करने की इजाजत दे रहा है उसे करना चाहिए। इससे पहले भी दोनों ने 'कचा बदाम' जैसे ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस किया था।