दीपिका पादुकोण ने रखी सक्सेस पार्टी, लोगों ने किया जमकर ट्रोल
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की नई फिल्म 'गहराइयां' रिलीज के बाद चर्चा में बनी हुई है. कई लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई तो कई लोगों ने इसे एक खराब मूवी करार दिया. हाल ही में फिल्म की सक्सेस के लिए एक पार्टी रखी गई जिसमें दीपिका समेत उनके को-स्टार्स भी शामिल हुए. इसके कुछ वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर छाए हुए हैं लेकिन कुछ लोगों ने दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दीपिका ने फिल्म की सक्सेस को किया सेलिब्रेट रविवार को दीपिका ने फिल्म 'गहराइयां' की सफलता के लिए एक पार्टी रखी थी. इस दौरान दीपिका (Deepika Padukone) व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट कलर का कॉर्सेट टॉप पहना था और साथ ही मैचिंग कलर की पैंट पहने हुए दिखीं. एक फोटो में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और डायरेक्टर शकुन बत्रा स्माइल करते हुए नजर आए.
लोगों ने दीपिका को जमकर किया ट्रोल व्हाइट ड्रेस में दीपिका (Deepika Padukone) के लुक को काफी पसंद किया गया. इंटरनेट पर वायरल फोटोज और वीडियोज को देखकर फैंस ने दीपिका और उनकी फिल्म 'गहराइयां' की खूब तारीफ की. वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. कुछ लोगों का मानना है कि 'गहराइयां' फ्लॉप हो गई है तो किस बात की सक्सेस पार्टी मनाई जा रही है यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स एक यूजर ने लिखा, फ्लॉप फिल्म की भी सक्सेस पार्टी हो रही है. ये तो नेक्स्ट लेवल का प्रमोशन है. दूसरे यूजर ने लिखा, किस बात की सक्सेस पार्टी. किसी अन्य ने लिखा, इसे कहते हैं जबरदस्ती फ्लॉप फिल्म को हिट बनाना. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, सक्सेस? गजब जबरदस्ती है. इस तरह दीपिका पादुकोण को ट्रोल किया जा रहा है. मालूम हो कि दीपिका (Deepika Padukone) की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. मूवी में उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं जिसकी खूब चर्चा हुई.