सिंगर आदित्य नारायण बने पापा, खुशखबरी शेयर कर बोले- मेरी Wish अब पूरी
एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण ने 2020 के अंत में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की थी। अब एक साल बाद उनके घर खुशखबरी आई है, जहां श्वेता ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। आदित्य ने खुद इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ साझा की। साथ ही बेटी के जन्म पर खुशी जताई। इसके बाद से उनको लगातार फिल्मी हस्तियों और फैन्स से बधाई मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता ने 24 फरवरी को बेटी को जन्म दिया था, लेकिन नारायण परिवार ने ये बात सीक्रेट रखी। अब 10 दिन बाद उन्होंने ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की है। आदित्य ने अपनी शादी की फोटो शेयर कर लिखा कि श्वेता ने 24-2-22 को एक सुंदर बेटी को जन्म दिया। इस पोस्ट पर उनको कई स्टार्स ने बधाई दी है।
बेटी की थी चाहत
वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कहा कि जब भी कोई मुझे मिलता तो वो यही कहता कि लड़का होगा, लेकिन दिल से मेरी इच्छा थी कि लड़की हो। उन्हें लगता है कि पिता बेटी के काफी करीब होते हैं। वैसे वो और श्वेता अब माता-पिता बनकर काफी खुश हैं। आदित्य के मुताबिक जब श्वेता की डिलीवरी हो रही थी, तो वो उनके साथ मौजूद थे। ऐसे में अब श्वेता के लिए उनके मन में प्यार और सम्मान बढ़ गया है।