IND vs SL, 1st T20 Live: रोहित और इशान ने भारत को दी तेज शुरुआत, 6 ओवर में स्कोर 50 रन के पार

By Tatkaal Khabar / 24-02-2022 02:17:57 am | 9564 Views | 0 Comments
#

भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20I मैचों की सीरीज की शुरुआत आज यानी 24 फरवरी से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। 
आज के मैच में रवींद्र जाडेजा, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट के कारण बाहर हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम में दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है।


भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज का घरेलू T20I सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ अपने विजयी रथ को जारी रखना चाहेगी। इस सीरीज में भारत विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों के बिना ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना करेगी। इस स्थिति में भारत के युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (W), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (W), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (C), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा।