सीएम योगी का सपा पर तंज , कहा - रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट देने का पाप न करना

By Tatkaal Khabar / 24-02-2022 02:42:52 am | 11191 Views | 0 Comments
#

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है । अयोध्या में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथ लिया । उन्होंने कहा कि क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति वोट पाएगा! ये पाप कभी मत करना! । इस दौरान उन्होंने  कहा कि आज जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तो अब बबुआ को भी याद आता है कि हमें भी अयोध्या जाना चाहिए । 

अयोध्या में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले ये लोग बोलते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता ।  ये रामभक्तों पर गोली चलाते थे. क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति अयोध्या में, बीकापुर में या मिल्कीपुर में वोट पाएगा? भाइयों-बहनों ये पाप कभी मत करना । 

विदित हो कि इस बार के चुनावों में सपा - रालोद समेत अन्य दलों के गठबंधन से भाजपा को चुनौती मिलती नजर आ रही है । वहीं बसपा और कांग्रेस भी अपने बेहतर प्रदर्शन के दावे कर रही हैं । इस सबके बीच भाजपा भी अंदरखाने इस बात को तो मान रही है कि इस बार पिछली बार की कई जीती हुई सीटों पर उनके उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ेगा । इसमें पहले और तीसरे चरण के मतदान में उन्हें नुकसान होने की आशंका है । हालांकि भाजपा इस सबके बावजूद कई नई सीटों पर जीत के दावे कर रही है । भाजपा का अभी भी दावा है कि वह इस बार भी 300 पार सीटें जीतेंगे ।