भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर फैशन डिजाइनर ईशानी जौहर संग इस दिन लेंगे सात फेरे

By Tatkaal Khabar / 07-03-2022 03:49:45 am | 10835 Views | 0 Comments
#

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर नौ मार्च को गोवा में फैशन डिजाइनर ईशानी जौहर संग सात फेरे लेंगे। दोनों ने दो वर्ष पूर्व जयपुर में सगाई की थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी में कई खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
Deepak Chahar Biography Wiki Age Height Father Family Sister  Brother Wife Girlfriend Cricketer IPL 2021 Instagram Net Worth ampamp More
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राहुल चाहर के परिवार के सदस्य गोवा रवाना हो चुके हैं। वेस्टर्न गोवा स्थित होटल में दोनों की शादी की रस्में मंगलवार से शुरू होंगी। मंगलवार शाम को मेहंदी की रस्म होगी। बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म होगी और शाम को बरात चढ़ेगी। रात को अन्य रस्में होंगी और शादी के बाद 12 मार्च को आगरा के एक होटल में रिसेप्शन होगा। भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका सीरीज में व्यस्त है। गोवा के साथ ही आगरा में होने वाले रिसेप्शन में कई खिलाड़ियों व आइपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े दिग्गजों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। राहुल चाहर के चचेरे भाई क्रिकेटर दीपक चाहर सीधे गोवा पहुंचेंगे।

Rahul Chahar and Ishni Johar marriage वेस्टर्न गोवा स्थित होटल में दोनों की शादी की रस्में मंगलवार से शुरू होंगी। मंगलवार शाम को मेहंदी की रस्म होगी और बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म होगी और शाम को बरात चढ़ेगी।