Russia Ukraine News: जेलेंस्की ने कहा, कीव से हजारों लोगों को निकालने के प्रयास जारी
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन में भारतीयों समेत कई विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं। रूस ने इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को यूक्रेन में सीजफायर लागू करने की घोषणा की है। भारत की तरफ से भी लगातार अपने छात्रों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। UN के मानवाधिकार मिशन ने बताया कि रूसी सेना की कार्रवाई में 1 हजार 335 आम लोग घायल हुए हैं। इसमें 474 लोगों की हत्या और 861 घायल हुए हैं। युद्ध में 38 बच्चों की भी मौत हो चुकी है और 71 घायल हुए हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने इस बीच UK के सैनिकों को बिना इजाजत यूक्रेन की सीमा में दाखिल होने पर रोक लगा दी है।
क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि राजधानी कीव और इसके आसपास के शहरों से करीब 18,000 लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह कवायद यूक्रेन के भीतर कई मानवीय गलियारों से व्यापक निकासी प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने संघर्षविराम के वादे का उल्लंघन करने को लेकर खिलाफ रूस के सशस्त्र बलों को चेतावनी दी।
जेलेंस्की ने फिर से विदेशी हवाई मदद की अपील करते हुए कहा, हमें विमान भेजें। पश्चिमी देशों ने सैन्य उपकरण भेजे हैं और यूक्रेन के पूर्वी मोर्चे पर सेना की मौजूदगी बढ़ा दी है, लेकिन वे हवाई सहायता प्रदान करने और रूस के साथ सीधे युद्ध में शामिल होने को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। जेलेंस्की ने असमान्य रूप से रूसी भाषा में रूस के सैनिकों से यूक्रेन छोड़ने की अपील की।
जेलेंस्की ने कहा, ‘लगभग दो सप्ताह से जारी हमारे प्रतिरोध ने आपको दिखा दिया है कि हम समर्पण नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारा घर है। यहां हमारे परिवार और बच्चे हैं। हम अपनी भूमि को वापस जीतने तक लड़ेंगे। यदि आप घर चले जाते हो तो आप अब भी स्वयं को बचा सकते हो।’