वंदेमातरम के नारों के साथ अमृतसर में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान का रोड शो

By Tatkaal Khabar / 13-03-2022 10:15:40 am | 9739 Views | 0 Comments
#

अमृतसर। पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर में रोड शो कर रहे हैं। सड़क दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। पूरी माल रोड पर पैर रखने की जगह नहीं है।

आप वर्कर हाथों में तिरंगा और आप का झंडा लिए हुए हैं। मेरा रंग से बसंती चोला के गीत पर वंदेमातरम के नारे लग रहे हैं। रोड शो में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं।


इससे पहले, एयरपोर्ट पहुंचने पर केजरीवाल का भगवंत मान, राघव चड्ढा, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, सुनाम के नवनिर्वाचित विधायक अमन अरोड़ा ने किया। इसके बाद सभी नेता सीधे श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुए।


श्री हरिमंदिर साहिब में अरविंद केजरीवाल का बोले सो निहाल के जयकारों से स्वागत किया गया। आप लीडरशिप ने मीडिया बाइट से मना कर दिया। कहा कि रोड शो से पहले वहीं पर संबोधित करेंगे।

आप नेता श्री हरमंदिर साहिब के अलावा जलियांवाला बाग व दुर्ग्याणा तीर्थ भी गए और माथा टेका। इस दौरान केजरीवाल व भगवंत मान की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे।